बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में 17 वर्षीय युवक का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप - dead body of youth

युवक पिछले 28 जून से लापता था. प्रेम प्रसंग के कारण युवक और उसकी प्रेमिका की हत्या करने की धमकी भी मिली थी. इस मामले में स्थानीय थाने को जानकारी दी गई थी. मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

siwan
siwan

By

Published : Jul 1, 2020, 4:34 PM IST

सीवानःइंटर क्लास के एक युवक की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलियां गांव की हैं. बुधवार को अहले सुबह शौच करने गई गांव की महिलाओं ने गांव के समीप कुंएं में युवक के शव को देखा. वहीं, मृतक की पहचान बहेलियां गांव निवासी स्व० ओमप्रकाश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रुप में हुई है.

महिलाओं ने युवक की लाश की जानकारी ग्रामीणों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. युवक की पहचान होते ही गांव में सनसनी फैल गई. युवक इंटर क्लास का छात्र था. मृतक के परिजन रामपुकार सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि युवक का गांव में ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का कहना है कि युवक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.

28 जून से लापता था युवक

मृतक के दोस्त के मोबाईल पर लड़का और लड़की दोनों को जान से मार देने का मैसेज आया था. इस मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक 28 जून से लापता था जिसके बाद 1 जुलाई को एक कुएं से शव बरामद किया. वहीं, एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details