सीवानःइंटर क्लास के एक युवक की हत्या कर शव को कुंआ में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. घटना हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलियां गांव की हैं. बुधवार को अहले सुबह शौच करने गई गांव की महिलाओं ने गांव के समीप कुंएं में युवक के शव को देखा. वहीं, मृतक की पहचान बहेलियां गांव निवासी स्व० ओमप्रकाश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रुप में हुई है.
महिलाओं ने युवक की लाश की जानकारी ग्रामीणों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. युवक की पहचान होते ही गांव में सनसनी फैल गई. युवक इंटर क्लास का छात्र था. मृतक के परिजन रामपुकार सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि युवक का गांव में ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का कहना है कि युवक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी.