सिवान: बिहार में मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा. इसकी धूम सात समुंदर पार अमेरिका में भी इस बार देखी जा रही है. सिवान के बाजिदही का रहने वाले एक परिवार अमेरिका के शिकागो में छठ (Chhath Puja in Chicago) की छटा में पूरी तरह से सराबोर हो गया है. सिवान के रहने वाली प्रियंका सिंह और राघवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग अमेरिका में छठ की छटा बिखेर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के माध्यम से अलग-अलग देशों में रह रहे बिहार के लोगों को महापर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाने की अपील की है.
पढ़ें-Chhath Puja 2022: महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, सिवान की फल मंडी में बढ़ी रौनक
छुट्टी नहीं मिली तो शिकागो में मनाई छठ: दरअसल सिवान की रहने वाली प्रियंका सिंह बताती है कि यहां शिकागों में बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों को छुट्टी नहीं मिलने से वह अपने देश नहीं लौट जा सके हैं. उनका कहना है कि बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए उनके द्वारा अमेरिका में सिरसोपता बनाकर छठ व्रत किया जा रहा है.