बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनू सूद से मिले सिवान के चित्रकार अजमेर आलम, आंख बंदकर 5 मिनट में बनाई थी अभिनेता की तस्वीर - siwan latest news

सिवान के चित्रकार अजमेर आलम (Siwan painter Ajmer Alam) स्पीड पेंटर के रूप में तेजी से उभर रहे हैं. उनकी ख्याति भारत के कई राज्यों में है. वो आंख बंद कर 5 मिनट में किसी की भी लाइफ चित्रकारी कर देते हैं. अजमेर ने सोनू सूद की 5 मिनट में ऐसी तस्वीर बनाई कि अभिनेता उनसे मिले बिना नहीं रह सके.

चित्रकार अजमेर आलम से मिले सोनू सूद
सोनू सूद और चित्रकार अजमेर आलम

By

Published : Jul 11, 2022, 1:12 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान जिले के पचलखी पंचायत (Pachlakhi Panchayat) के सुजाव गांव के रहने वाले चित्रकार अजमेर आलम आंखे बंद कर किसी की भी तस्वीर बनाने में माहिर हैं. अजमेर ने 2020 में किसी कार्यक्रम में आंख बंद करके 5 मिनट मेंअभिनेता सोनू सूद (Film Actor Sonu Sood) की पेंटिंग बना डाली थी. बाद में ये पेंटिंग सोनू सूद तक पहुंच गई, जिसको देखने के बाद सोनू सूद ने कलाकार की खूब तारीफ की और मिलने की इच्छा जाहिर की. कुछ ही दिनों बाद अभिनेता सोनू की टीम ने अजमेर को मुंबई बुलाया, जहां अजमेर आलम (Siwan painter Ajmer Alam met Sonu Sood) अपने दोस्तों के साथ सोनू सूद से मिले. सोनू से मिलकर अजमेर अब सिवान लौट आए हैं.


ये भी पढ़ेंःअब नॉर्मल लाइफ जी सकेगी बिहार की 4 हाथ 4 पैर वाली चहुंमुखी, सोनू सूद बने मसीहा

कैसे हुआ पेंटिंग का वीडियो वायरलःअजमेर आलम के गुरु आराध्या चित्र कला के रजनीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोविड-19 के दौरान 2020 में सोनू सूद लोगों के मददगार बने थे. ये देख उनके सम्मान में एक कार्यक्रम में अजमेर आलम ने अपनी आंखे बंद कर 5 मिनट में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी, जिसके बाद से उसके दोस्त ने उसे सोनू को ट्वीट कर दिया और वायरल वीडियो भी सोनू तक पहुचीं. जिसके बाद सोनू ट्वीट कर कहा कि 'कमाल का बन्दा है भाई'. इसके बाद उन्होंने कलाकार से मिलने की इच्छा जाहिर की और फिर मुंबई बुलाया.


मुंबई लोखंडवाला में सोनू से मिले अजमेरःपिछले शनिवार को चित्रकार अजमेर आलम जब फ़िल्म अभिनेता से मिलने पहुंचे तो उन्होंने अपने सामने अपनी चित्र बनाने को कहा. अजमेर ने आंखो को बंद कर महज 5 मिनट में कोरे केनवास पर सोनू सूद की तस्वीर बना डाली. इस दौरान सोनू सूद ने अजमेर के साथ एक वीडियो भी बनाई और कहा कि इन जैसे कलाकारों को आप लोग काम दीजिए तो मैं समझूंगा की आप मेरी मदद कर रहे हैं.

फिल्म अभिनेता ने दिया उपहारःआपको बता दें कि कलाकार अजमेर आलम के कलाकारी को देख कर अभिनेता ने अजमेर आलम को उपहार स्वरूप साईं नाथ की प्रतिमा भेंट की. जिसको लेकर अजमेर आलम काफी खुश हुए. सोनू सूद ने कहा है कि जल्द ही एक शो में आपको बुलाया जा सकता है. आपको बता दें कि सोनू सूद का कोई नया शो शुरू होने वाला है. जिसमें सिवान के अजमेर आलम भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगें. वहीं, इस दौरान अजमेर आलम बहुत ही खुश दिखे और कहा कि सोनू सूद ने उन्हें कला की क्षेत्र में किसी भी तरह की मदद के लिए सीधे उनसे बात करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details