सिवान:बिहार सरकार (Bihar Government) के नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) ने सिवान नगर परिषद सभापति सिंधु सिंह को बर्खास्त (Siwan Municipal Council Chairman Sindhu Singh) कर दिया है. विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई. पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर के द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद विभाग द्वारा ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-Video: शराबबंदी को ठेंगा, नशे में भोजपुरी गाने पर झूमता रहा युवक, पाउच से गला भी करता गीला
दरअसल, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने नगर सभापति सिंधु सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप (Sindhu Singh accused of corruption) लगाते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग और सिवान जिलाधिकारी को शिकायत की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कराई गई और मामलें में स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन सिंधु सिंह ने जो स्पष्टीकरण दिया, उससे विभाग संतुष्ट नहीं हुआ और उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया.
सिंधु सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सिवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर रहते हुए 27 जून 2017 को अस्पताल मोड़ से तरवारा मोड़ तक सड़क का 5 फीट चौड़ीकरण 49 लाख 91 हजार 500 रुपए की लागत से कार्य योजना का इकरारनामा किया और पार्षद रहते हुए इस कार्य को कराया. इस योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की जांच कार्य के पहले और बाद में भी नहीं कराई गई. कार्यादेश के अनुसार 26 सितंबर 2017 को कार्य पूर्ण होने वाला था, जिसमें पद का दुरुपयोग करते हुए 20 फरवरी 2018 को पूर्ण किया गया और बिना समय विस्तार कराए और बिना 10% की राशि की कटौती किए हुए 5 किस्तों में पेमेंट का भुगतान किया गया.