बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: विधायक आवास पर गरीबों के लिए तैयार किया जा रहा भोजन - Siwan MLA housing food being prepared for the poor

मुकेश कुमार बंटी ने कहा कि आवास पर पूरे साफ सफाई के साथ प्रतिदिन खाना बनवाया जा रहा है. ताकि कोई भी मजदूर भूखे पेट न रहे. 14 अप्रैल तक खाना का वितरण किया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा पैकेट का वितरण लोगों के बीच किया जा रहा है.

व्यासदेव प्रसाद
व्यासदेव प्रसाद

By

Published : Apr 3, 2020, 2:12 PM IST

सिवान: पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित है. इस दौरान जिले में गरीब मजदूरों के लिए सिवान सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के आवास पर खाना बांटा जा रहा है. इस काम में व्यासदेव प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार बंटी सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

मुकेश कुमार बंटी ने बताया कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर लोगों के बीच खाना का वितरण किया जा रहा है. आवास पर पूरे साफ सफाई के साथ प्रतिदिन खाना बनवाया जा रहा है, ताकि कोई भी मजदूर भूखे पेट न रहे. 14 अप्रैल तक खाने का वितरण किया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा पैकेट का वितरण लोगों के बीच किया जा रहा है. ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के बीच भी खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है.

भोजन तैयार करते कर्मी

लॉक डाउन से मजदूर हैं परेशान
बता दें कि कोरोना वायरस के वजह से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन है. इससे सभी कारखाने बंद है. लॉक डाउन से सबसे ज्यादा परेशान दैनिक मजदूर हैं. प्रदेश में समाजिक कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि लगातार मजदूरों के लिए खाना की व्यवस्था करते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details