बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका - जीरादेई थाना

सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव को अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

siwan crime news
सीवान नाबालिग की हत्या

By

Published : Jan 8, 2021, 10:12 PM IST

सीवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. शुक्रवार को शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा बहुरिया टोला के जयराम कुमार खरवार के 16 साल के बेटे रोहित कुमार उर्फ झंडू के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की हो रही चर्चा
मृतक के परिजनों के अनुसार रोहित गुरुवार देर शाम से ही घर से गायब था. परिजनों ने देर रात तक काफी खोजबीन की. रोहित गांव में अपनी दो बहन, मां और छोटे भाई के साथ रहता था. वह एक टेंट हाउस में काम करता था. घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं. मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा होने की चर्चा है.

"युवक का शव पुलिया के पास बरामद किया गया. मामले की जांच की जा रही है. युवक के मोबाइल के सीडीआर की जांच की जा रही है."- प्रवीण प्रभाकर, थानाध्यक्ष, जीरादेई

ABOUT THE AUTHOR

...view details