बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक बनने वाले राम जानकी पथ के लिए जल्द होगा जमीन अधिग्रहण

श्री रामजानकी चार लेन सड़क को लेकर डीएम जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी.

सिवान
सिवान

By

Published : Jul 5, 2020, 1:56 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:17 PM IST

सिवानः केंद्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में एक रामायण सर्किट का विकास की दिशा में पहल हो रही है. केंद्र सरकार ने अयोध्या से नेपाल के जनकपूर तक 4 लेन वाली श्रीराम जानकी पथ के निर्माण की घोषणा की थी. अब ये सड़क जल्द ही बनती हुई दिख सकती है. अयोध्या से सिवान मशरख होते हुए नेपाल जनकपुर तक बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 70 मीटर होगी.

जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय शनिवार को भारी बारिश में भी डीडीसी सुनील कुमार और एडीएम रमन सहित अन्य अधिकारियो के साथ शीतलपुर इलाके में कई गांवों का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की शुरुआत होगी.

पेश है रिपोर्ट

सड़क निर्माण को लेकर लोगों में खुशी
बता दें कि यह सड़क उत्तर प्रदेश और बिहार के गुठनी बॉर्डर से होकर मैरवा होते हुए सिवान सदर में भादा से गुजरेगी और नए बायपास से मिलेगी. वहां से सिवान शीतलपुर सड़क में सारण जिले के मशरक बॉर्डर तक जाएगी. वहां से सड़क नेपाल तक जाएगी. वहीं, सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ होने की सूचना से ही सिवान के लोगों मे खुशी दिख रही है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details