सिवान:गुठनी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के राम औतार प्रसाद की जयपुर में अपराधियों ने बीते दिनों हत्या कर दी थी. राम औतार के साथ काम करने वाले एक मजदूर ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया. शव के गांव में पहुंचते ही चीख-पुकार मचना शुरू हो गया. वहीं, घटना की प्राथमिकी जयपुर पुलिस ने बस्सी थाना कांड संख्या 496/20 धारा 302, 201 भादवी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.
सिवान के मजदुर की जयपुर में हत्या, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम - सिवान के मजदूर की जयपुर में हत्या
सिवान के रहने वाले एक मजदूर की जयपुर में हत्या कर दी गई. साथ रहने वाले लोगों ने परिवार वालों की इसकी जानकारी दी जिसके बदा शव को गांव लाया गया.
परिजनों को सांत्वना देने के लिए लगा तांता
शव के गांव पहुचने के बाद परिजनों को सांत्वना देने मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्रा के साथ काफी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रामऔतार जयपुर के बस्सी क्षेत्र में प्लाई की कंपनी में काम करता था और लंबे समय से वहां रह रहा था.
पैसों के लिए अपराधियों ने कर दी हत्या
कंपनी के अन्य कर्मियों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह गत शुक्रवार को कंपनी से रुपए लेकर अपने घर खोखला गांव के समीप हाईवे से जा रहा थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. वहीं, 45 वर्षीय राम औतार के तीन संतान है, सभी नाबालिग हैं.