बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: 16 मंजिला इमारत से गिरने पर सिवान के चंदन की दुबई में मौत, परिजन शव लाने की लगा रहे गुहार - Siwan laborer died in Dubai

सिवान के मैरवा थाना के परसिया बुजुर्ग निवासी चंदन कुमार पांडेय की दुबई में मौत हो गई. परिजन शव को घर वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में मजदूर चंदन के परिजन
सिवान में मजदूर चंदन के परिजन

By

Published : Feb 3, 2023, 2:23 AM IST

सिवान:दुबई में भारतीय युवक चंदन कुमार पांडेय की मौत (Chandan Kumar Pandey Died In Dubai) हो गई है. बिहार के सिवान के मैरवा थाना के परसिया बुजुर्ग निवासी चंदन कुमार पांडेय की 16 मंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के एक युवक ने परिजनों को दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने शव को अपने घर वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें :Firing In Siwan: बेखौफ अपराधियों ने जिला पार्षद के पति को सरेआम मारी 6 गोली


16 मंजिला इमारत से गिरने से हुई मौत:चंदन की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया. मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी मृतक सीताराम पांडेय का 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पांडेय दो साल से दुबई में रह रहा था. वह दुबई में टाइगर इंटर नेशनल जनरल कंट्रक्शन कम्पनी में मजदूरी का काम करता था. उसकी मौत 28 जनवरी को देर रात को हुई थी. मौत की सूचना 29 जनवरी को परिजनों को मिली.

यूपी के युवक ने दी फोन पर घटना की जानकारी:परिजनों ने बताया कि घटना की सुबह मां और भाई फोन पर बात की थी. उसकी डयूटी नाइट में चल रही थी. इसलिए वह दिन में ही बात कर लेता था. मौत की खबर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के एक युवक ने परिजनों को दी. उसने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. लेकिन शव को कब तक भारत आयेगा यह पता नहीं है.

शादी की चल रही थी तैयारी: परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार पांडेय की शादी की बातचीत चल रही थी. मार्च के महीने में वह गांव आने वाला था. कई महीनों से नाइट डयूटी कर रहा था. मौत की घटना के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों को दुबई से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details