सिवान:बिहार के सिवानमें प्रेमिका के विवाद में चाकू से हमला (Knife attack in girlfriend dispute in Siwan) कर दिया. चाकूबाजी की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ जुट गई. जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं एक युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें : सिवान में दवा खरीदने गई महिला को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत
लड़की का हाथ पकड़ने पर हुआ विवाद : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा के बैकुंठछापर गांव की प्रेमिका और विशाल सिंह के साथ प्रेम प्रसंग लगभग सात साल से चल रहा था. प्रेमिका अपने परिवार वालों के साथ अपने जीजा को छोड़ने मैरवा रेलवे स्टेशन गयी हुई थी. सूचना मिलने पर विशाल सिंह ने स्टेशन पहुंचकर लड़की का हाथ पकड़ने के दौरान परिवार वालों से विवाद होने के दौरान दोनों पक्षों में चाकूबाजी होने लगी. चाकूबाजी की घटना में एक बोलोरो गाड़ी का सीसा फोड़ दिया. घायल युवक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के विशाल सिंह, नसीम अंसारी, मुन्ना कुमार के रूप में हुई.