बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Hooch Tragedy: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 14 - Siwan Hooch Tragedy

सिवान में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. बीती रात एक और व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान लकडी नबीगंज थाना क्षेत्र के उज्जैना निवासी सत्यनारायण रावत के पुत्र अक्षयबर रावत के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने केवल 5 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है.

सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत
सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत

By

Published : Jan 28, 2023, 11:45 AM IST

सिवान:बिहार केसिवान में जहरीली शराब (Siwan Hooch Tragedy) के कारण मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 14 हो गया है. बताया जाता है कि मृतक अक्षयबर रावत की पिछले एक सप्ताह से तबीयत खराब थी. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. 5 दिनों के इलाज के बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका और उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया. अक्षय लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के उज्जैना गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें: Siwan Hooch Tragedy में बड़ा खुलासा- तस्कर की जुबानी सुनिए, कैसे बनाई जहरीली शराब

जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत:पिछले हफ्ते 22 जनवरी को सिवान में अचानक कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. कुछ लोगों को आंखों से देखने में दिक्कत हो रही थी तो कुछ लोगों को पेट में दर्द और सांस फूलने की समस्या हो रही थी. आनन-फानन में लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक के बाद एक कई लोगों की मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी भी जारी है. अबतक 14 लोगों की जान जा चुकी है.

प्रशासन ने की 5 लोगों की मौत की पुष्टि: मरने वाले लोगों के परिजनों का कहना है कि मौत से पहले सभी ने शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर इलाज के दौरान मौत हो गई. ज्यादातर लोगों को उल्टी, पेट दर्द और आंखों में तकलीफ थी. हालांकि प्रशासन की ओर से केवल 5 लोगों की मौत की ही पुष्टि हो पाई है.

मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन:वहीं, सिवान में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मामले में पहला बड़ा खुलासा तब हुआ, जब कोलकाता से स्प्रिट मांगने वाला संदीप चौहान और उसके भाई को दबोचा गया. इसके बाद स्प्रिट खरीदने वाले मंटू बिंद की गिरफ्तारी हुई. जिसने स्प्रिट से शराब बनाकर लोगों को बेचा था. इन तीनों की गिरफ्तारी से लगभग मामला स्पष्ट हो चुका है. अन्य गिरफ्तार 13 लोगों का भी किसी ना किसी तरह से मामले में रोल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details