बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान के मछली पालक मनोज को PMO से मिला न्योता, स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी से मिलेंगे - PM Narendra Modi on 15 August

मत्स्य पालन में सिवान के मनोज ने एक मिसाल कायम की है. उनकी मेहनत व जज्बा को देखकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परिचर्चा में शामिल होने के लिए न्योता मिला है. जहां मनोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान के मछली पालक मनोज सहनी
सिवान के मछली पालक मनोज सहनी

By

Published : Aug 13, 2023, 4:31 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान के मछली पालक मनोज सहनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हें पीएमओ से न्योता मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर मछली पालन की जानकारी देंगे. जिससे देश के अन्य किसान भी इसका लाभ उठा सके. वह स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित पीएम मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परिचर्चा में शामिल होंगे. 14 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे.

ये भी पढ़ें:यू-ट्यूब पर वीडियो देख इस तरह शुरु किया मछलीपालन, अब कर रहे हैं लाखों में कमाई


बिहार के इकलौते मछली व्यवसायी पहुंचेंगे दिल्ली: भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर गांव के रहने वाले मनोज सहनी ने मत्स्य पालन बनकर रोजगार के लिए मिसाल पेस की है. उन्होंने पूरे देश भर में कुल 50 मछली उत्पादकों को मत्स्य संपदा योजना से संबंधित परिचर्चा के लिए 15 अगस्त पर पीएमओ के द्वारा आमंत्रण दिया गया है.जिसमें मनोज सहनी अकेले बिहार के हैं.

2004 से कर रहे हैं मछली पालन: सिवान जिले के एक छोटे से गांव भगवानपुर प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले मनोज सिंह को मछली उत्पादन का व्यवसाय उनके पिता से विरासत में मिली है. उनके पिताजी छोटे स्तर पर मछली उत्पादन का काम किया करते थे. मनोज सहनी 2004 से इस व्यवसाय से जुड़कर तकनीकी सहायता से मछली उत्पादन का काम शुरू किया. मनोज साहनी एवं उनकी पत्नी पूनम देवी मिलकर अब और तकनीक के सहारे से ज्यादा से ज्यादा मछली उत्पादन का काम कर रहे हैं.

250 टन तक होता है मछली उत्पादन:बता दें कि मनोज साहनी मछली व्यवसाय से वैसे तो 18 साल से जुड़े हुए. वह कुल 45 एकड़ में उत्पादन का काम करते हैं. यहां मछली के बच्चों का प्रजनन भी कराया जाता है. यहां से पूरे बिहार में मछली के बच्चों का निर्यात भी होता है. जिसमें सिर्फ 60 टन मछली के बच्चे यहां से भेजे जाते हैं. 45 एकड़ में कुल 250 टन तक मछली उत्पादन होता है. जिसमें दर्जनों मजदूर काम करते हैं और मनोज साहनी रोजी रोटी भी खूब अच्छे से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details