बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, अवैध रूप से चल रहे दर्जनों वाटर प्लांटो को नोटिस

अवैध वाटर प्लांट की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. इस पर नगर परिषद ने संज्ञान में लेते हुए 26 वाटर प्लांट को नोटिस जारी किया है.

अवैध वाटर प्लांटो को नोटिस

By

Published : Jul 3, 2019, 5:33 AM IST

सिवान:सिवान में अवैध रूप से चल रहे वाटर प्लांट की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलायी थी. इस खबर के बाद स्थानीय लोग के साथ प्रशासन के भी कान खड़े हुए. इन अवैध प्लांटो को नगर परिषद् प्रशासन ने नोटिस जारी किया है.

ईटीवी भारत की खबर से नगर परिषद की खुली नींद
दरअसल इस संबंध में ईटीवी भारत ने विस्तृत रुप से खबर चलाई जिसका असर हुआ है. इस खबर के बाद नगर परिषद कार्रवाई के मूड में आ गई है. ईटीवी भारत की खबर के बाद सिवान के नगर परिषद ने 26 वाटर प्लांट को नोटिस जारी किया है. इस खबर के बाद नगर परिषद की नींद खुली.नगर परिषद् का कहना है कि शहर में तेजी से नीचे जा रहे जलस्तर को देखते हुए कदम बताया जा रहा है.

ईटीवी भारत को धन्यवाद देते नगर परिषद के उपाध्यक्ष

एक लीटर में 400 एमएल की बर्बादी
जानकारों की माने तो, एक लीटर पानी साफ करने में करीब 400 एमएल पानी की बर्बादी होती है. जबकि 20 लीटर में तकरीबन, 8 लीटर. बर्बाद पानी का कोई उपयोग नहीं होता बल्कि इसे सीधे नाली में बहा दिया जाता है. इस संबंध में नगर परिषद सिवान के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है.

ईटीवी के खबर के बाद लोगों ने की शिकायत
नगर परिषद उपाध्यक्ष बबलू साह ने ईटीवी भारत को इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होने कहा कि आप की खबर के बाद स्थानीय लोग जागरूक हुए. नगर परिषद में आवेदन भी दिया गया. आवेदन पर अवैध रूप से चल रहे वाटर प्लांटो के मालिकों को नोटिस जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details