बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: जिलाधिकारी ने बसंतपुर टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन अभियान जारी है. मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बसंतपुर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये.

टीकाकारण केंद्र का निरीक्षण
टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

By

Published : May 19, 2021, 10:04 AM IST

Updated : May 19, 2021, 10:32 AM IST

सिवान:जिलाधिकारीअमित कुमार पांडेय ने मंगलवार को बसंतपुर में बनाये गये कोरोना जांच और टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. पहले उन्होंने बसंतपुर सीएचसी में लाइन में खड़े लोगों से जांच सबंधित जानकारी ली. लोगों ने बताया कि जांच कराने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़े : सिवानः डीएम ने स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे को कोविड-19 के हालात की दी जानकारी

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया
जिसके बाद डीएम ने बसंतपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. टीकाकरण केंद्र में गंदगी व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने ने नाराजगी जतायी. डीएम ने सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हेल्थ मैनेजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचे लोगों से स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली.

'जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है वे अन्य लोगों को इसके लिये प्रेरित करें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.':-अमित कुमार पांडे, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें : सिवान में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई

सामुदायिक किचन का लिया जायजा
डीएम अमित कुमार पांडे आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय स्थित सामुदायिक किचन सेंटर पहुंचे. जहां भोजन कर रहे लोगों से उन्होंने पूछा कि इस तरह का भोजन प्रतिदिन मिलता है, या केवल आज मिला रहा है. इस पर लोगों ने कहा कि रोज इसी तरह मिलता है. डीएम ने खाने वालों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

Last Updated : May 19, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details