सिवानःबिहार के सिवान का लाइफलाइन कहे जाना वाला दहा नदी पुल का मरम्मति कार्य 98 लाख की लागत से पूरा कर लिया गया है. 96 दिन के रिकॉर्ड समय में पुल का मरम्मत किया गया है. मरम्मति पूर्ण होने के बाद रविवार को पुल पर भारी वाहनों का ट्रायल परिचालन (Siwan Daha River Bridge Trail Done After Repairing Work ) किया गया. इंजीनियरिंग टीम की ओर से क्लीयरेंस मिलने पर सामान्य वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- सिवान: दाहा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति, 11 महीने में कार्य पूरा करने का आदेश
पुल से आवागमन चालू होने के बाद जिले के कई हिस्सों के लोगों को काफी राहत मिलेगा. कई घंटों का सफर कुछ मिनटों का हो जायेगा. स्थानीय वासियों के अनुसार, पुल के मरम्मति कार्य में तेजी और रिकॉर्ड समय में पूरा होने में जिलाधिकारी की पहल की महत्वपूर्ण भूमिका है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि दहा नदी पुल खुल जाने से लोगों को अस्पताल सहित कई जगहों पर आना-जाना आसान हो जायेगा.