बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान - बीजेपी के महामंत्री और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह

बीजेपी नेता जनार्दन सिंह ( siwan bjp leader murder case ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मौत से पहले का है. इस वीडियो में वे अपराधियों के नाम बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

siwan bjp leader murder case
siwan bjp leader murder case

By

Published : Jan 13, 2022, 3:05 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के जामो थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में बुधवार को बीजेपी के महामंत्री और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह( Criminals shot BJP leader in Siwan ) को अपराधियों ने उनके घर के पास गोली मार दी थी. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर ने उनकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है. इन सब के बीच जनार्दन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सिवान लाया जा रहा था, जनार्दन सिंह ने सब कुछ इस वीडियो में पर्दाफाश किया है और बताया है कि कौन लोग थे जिन्होंने गोली मारी और कहां से आए थे?

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- '70 लाख टैक्स दारू ढूंढने के लिए नहीं देते हैं नीतीश जी.. कुछ कीजिए.. हम भी दो गोली ठोक देंगे'

बता दें कि बुधवार को जामो थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में रोज की तरह पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता अपने ही दुकान पर थे, उसी वक्त दो बाइक सवार अपराधी अचानक आये और उनके सीने में गोली मार कर फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा भी, लेकिन वे लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुन जब हम लोग घर से बाहर निकले, तो अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी. जिस कारण हम लोग डर से घर से बाहर नहीं निकले. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details