सिवान: बिहार में अब लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और सिवान कोरोना के लिए अब डेंजर जोन बन चुका है. राज्य में सबसे ज्यादा 29 कोरोना के मरीज सिवान में पाए गए हैं. यहां लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या देखकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है.
1733 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में से अब एक ही परिवार के कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वहींं, 1733 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. ऐसे में लगातार बढ़ रही कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या सिवान जिला प्रशासन के लिए परेशानी बनती जा रही है. अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी. प्रशासन ने रघुनाथपुर के पंजवार गांव के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों को सील कर दिया है.
एक ही परिवार के 23 लोग संक्रमित
गौरतलब है कि रघुनाथपुर का पंजवार निवासी एक युवक ओमान से दिल्ली होते हुए पटना पहुंचा और पटना से सिवान. युवक कोरोना पॉजिटिव था और उसके कारण परिवार के 23 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसमें 9 वर्ष की आयु से लेकर 20 वर्ष तक की 4 महिलाएं, 50 वर्ष से अधिक की 3 महिलाओं के साथ इस घर के पुरूष सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए.