बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19 का डेंजर जोन बना सिवान, ड्रोन से निगरानी कर कई जगहों को किया गया सील - ओमान

बिहार का सिवान जिला कोरोना वायरस के मामले में डेंजर जोन की तरह हो गया है. यहां कई मामले सामने आने के बाद ड्रोन से निगरानी की जा रही है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

siwan
siwan

By

Published : Apr 12, 2020, 10:24 AM IST

सिवान: बिहार में अब लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और सिवान कोरोना के लिए अब डेंजर जोन बन चुका है. राज्य में सबसे ज्यादा 29 कोरोना के मरीज सिवान में पाए गए हैं. यहां लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या देखकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है.

1733 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में से अब एक ही परिवार के कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वहींं, 1733 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. ऐसे में लगातार बढ़ रही कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या सिवान जिला प्रशासन के लिए परेशानी बनती जा रही है. अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी. प्रशासन ने रघुनाथपुर के पंजवार गांव के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों को सील कर दिया है.

एक ही परिवार के 23 लोग संक्रमित

गौरतलब है कि रघुनाथपुर का पंजवार निवासी एक युवक ओमान से दिल्ली होते हुए पटना पहुंचा और पटना से सिवान. युवक कोरोना पॉजिटिव था और उसके कारण परिवार के 23 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसमें 9 वर्ष की आयु से लेकर 20 वर्ष तक की 4 महिलाएं, 50 वर्ष से अधिक की 3 महिलाओं के साथ इस घर के पुरूष सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए.

29 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बता दें कि 11 अप्रैल तक 1733 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जबकि 783 व्यक्तियों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया, जिसमें 751 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 29 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

पंजवार पहुंची एनडीआरएफ

वही, पंजवार में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम पंजवार पहुंची. ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है. गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. गांव के आसपास 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र से न कोई बाहर जाए और न ही प्रवेश करे.

जिले में संक्रमितों का आंकड़ा

सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव से कुल 23 लोग, बड़हरिया में 2 लोग, दरौली, हसनपुरा, नौतन, पचरुखी से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. पंजवार में एक ही परिवार में 23 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गांव के 119 लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जा चुका है. सिवान में प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details