सिवान: चर्चा में बने रहने वाले सीएम नीतीश के विधायक श्याम बहादुर सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. सिवान बड़हरिया के एमएलए हाथी और 50 लाख रुपए के मामले में घिर गए हैं. उन पर एक पेट्रोल पंप मालिक ने पैसे लेने और हाथी गिरवी रखने का आरोप लगाया है. इस मामले में विधायक ने थाने में आवेदन दिया है.
श्याम बहादुर सिंह ने जीबी नगर तरवारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि रवि शाही नाम के एक पेट्रोल पंप मालिक ने इनका हाथी रख लिया है और काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी वापस नहीं दे रहा. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
विधायक खेल रहे ब्लेम गेम!
वहीं बड़हरिया जामो मुख्य मार्ग पर पुरैना के समीप पेट्रोल पंप के संचालक रवि शाही का कहना है कि विधायक ने उनसे 5 लाख रुपए उधार लिए जो अभी तक वापस नहीं किए. शाही ने बताया कि विधायक के उनसे अच्छे संबंध हुआ करते थे. उस समय उन्होंने रुपए कर्ज मांगे. धीरे-धीरे करके उन्होंने 50 लाख रुपए उधार ले लिए. विधायक और उनके साथी पैसे और तेल लेते रहे. जब पेट्रोल पंप मालिक ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने अपना हाथी गिरवी रख दिया.
MLA ने दिया थाने में आवेदन
विधायक ने सूद समेत पैसे लौटाने का वादा किया था. लेकिन 17 जुलाई को बड़हरिया विधानसभा के पूर्व लोजपा प्रत्याशी और वर्तमान में राजद नेता बच्चा पांडेय का उसी हाथी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ. विधायक अपने हाथी का वीडियो किसी और नेता के साथ देखकर आग बबूला हो गए और आनन - फानन में थाने में शिकायत कर दी कि रवि शाही पूजा करने के बहाने से उनका हाथी ले गए और अब वापस नहीं कर रहे हैं. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
वहीं, इस मामले में जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पटना से एक वीडियो जारी कर कहा कि हाथी उनका ही है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अगर रवि शाही ने मुझे पैसे दिए तो सबूत जरूर रखा होगा. उसका सबूत सामने पेश करें. इस मामले में जीबी नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है. विधायक द्वारा हाथी जबरदस्ती रखने का आवेदन दिया गया हैं.