बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान पुलिस की बड़ी सफलता, CSP संचालक से लूट और हत्या मामले में 4 गिरफ्तार - सीवान एसपी नवीनचंद्र झां

पुलिस ने बताया कि पिछले साल शहर के श्रीराम फाइनेन्स कंपनी के कर्मी को गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. जिसमें 9 लाख रुपये की बरामदगी हो गई थी, लेकिन अपराधी फरार चल रहे थे.

सीएसपी संचालक के हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2019, 10:15 AM IST

सिवान: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सीएसपी संचालक की लूट के दौरान हत्या के मामले में शामिल चारों शातिर अपराधियों को रामनगर चीनी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में भुवर महतो, पुष्पेंद्र कुमार, पिंटू कुमार और प्रकाश तिवारी शामिल है. चारों जीबी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से 4 देसी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

लूट के दौरान की थी हत्या
सिवान एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि उक्त अपराधियों ने बीते 12 जुलाई को गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक श्रीनिवास पांडेय से 2 लाख 40 हजार की लूट कर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे.

अपराधियों के पास से बरामद तमंचे व कारतूस

फाइनेन्स कंपनी के कर्मी से की थी लूट
एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि इन्हीं अपराधियों ने पिछले साल शहर के श्रीराम फाइनेन्स कंपनी के कर्मी को गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. जिसमें 9 लाख रुपये की बरामदगी हो गई थी, लेकिन अपराधी फरार चल रहे थे.

सीएसपी संचालक के हत्यारोपी गिरफ्तार

अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज
एसपी ने यह भी बताया की उक्त अपराधियों पर सिवान, गोपालगंज और छपरा के अलग-अलग थानों में लूट और हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में आईटी सेल प्रभारी और 6 थानाध्यक्षों की एसआईटी का गठन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details