बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के करीबी पूर्व MLA ने मारी पलटी, कहा- 'जो भी होगा भोगेंगे, लेकिन BJP को समर्थन देंगे' - गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का भाजपा प्रत्याशी (Shyam Bahadur Singh will support BJP candidate) के प्रति प्रेम जाग उठा है. पलटी मारते हुए उन्होंने गोपालगंज उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि वह गोपालगंज चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी का समर्थन करेंगे.

पूर्व विधायक
पूर्व विधायक

By

Published : Oct 30, 2022, 3:56 PM IST

सिवान: मिशन 2024 से पहले राज्य में हाे रहे उपचुनाव का महत्व बढ़ गया है. राजनीतिक दल अपने परफॉर्मेंस से 2024 चुनाव में जीत के दावों को मजबूती से पेश करने की कोशिश में है. भाजपा और महागठबंधन दोनों की साख दांव पर है. इस बीच सिवान के जदयू नेता और बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी को समर्थन (Shyam Bahadur Singh will support BJP candidate) करने की बात कहकर नीतीश की परेशानी बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति का यक्ष प्रश्नः विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं! CM ने खुद दिया जवाब

जदयू पूर्व विधायक का भाजपा प्रत्याशी से लगावः श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि गोपालगंज उपचुनाव (Gopalganj assembly byelection) में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी का समर्थन करेंगे. वहीं प्रत्याशी का समर्थन करने पर अगर पार्टी के द्वारा कार्रवाई करने की सवाल पूछने पर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जो होगा वह भोगेंगे लेकिन कुसुम देवी का समर्थन करेंगे. राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें वह जानते नहीं हैं. पार्टी उन्हें क्यों टिकट दी है उन्हें नहीं पता है. जब वह उन्हें जानते ही नहीं हैं तब वे उन्हें क्यों समर्थन करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में गरजे तेजस्वी- '17 साल BJP को दिया, RJD को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए'

नीतीश के करीबी हैं श्याम बहादुर सिंहः जदयू के पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह से उनका व्यक्तिगत लगाव था और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है, इसलिए वे उनकी पत्नी कुसुम देवी को समर्थन करेंगे. गौरतलब हो कि बड़हरिया के पूर्व विधायक और जदयू नेता श्याम बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं और सिवान समेत पूरे बिहार में वह चर्चा का विषय बने रहते हैं.

"भाजपा के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह से उनका व्यक्तिगत लगाव था और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है, इसलिए वे उनकी पत्नी कुसुम देवी को समर्थन करेंगे"-श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक, जदयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details