सीवान: केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार आने लगी है. सोमवार को मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीवान आएगी. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से काम में जुट चुका है. जिला प्रशासन के मुताबिक तैयारी लगभग पूरी भी हो चुकी है.
सीवान: स्टेशन पर हुई तैयारी पूरी, कल आएगी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन
प्रवासी मजदूरों को लेकर सोमवार को श्रमिक स्पसेशल ट्रेन सीवान आएगी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
सीवान रेलवे स्टेशन के बाहर एक बड़ा सा पंडाल बनवाया गया है. रेलवे प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बना दिए गए हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन की 24 बोगियों के लिए 24 टेबल बनाए गए हैं और उसमें से निकलने वाले सभी मजदूर, छात्रों और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग के लिए शिक्षकों को जानकारी दी जाएगी.
RPF जवान ने दी जानकारी
सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि मजदूरों के आने से पहले सारी तैयारियां कर ली गई हैं. प्लेटफार्म पर पेंट से गोल रेखा बनाया दिया गया है. ताकि मजदूर सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि स्टेशन के बाहर टेबल बनाया गया है. लोगों की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.