सिवान: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नत्थू मोड़ पर दुकानदार को 500 रूपए के विवाद में अपराधियों ने गुरुवार की शाम चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल दुकानदार को लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बसंतपुर सीएसची पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति चिंताजनक देख सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सिवान: अगवा युवक उत्तरप्रदेश से बरामद, पुलिस ने दो किडनैपर्स को किया गिरफ्तार
विवाद में दुकानदार को मारा चाकू
जानकारी के अनुसार मृत युवक कौड़िया तख्त गांव का 35 वर्षीय शख्स जाकिर मिया है. जो उसी गांव के मुन्ना साह की बोलेरो चलाता था. रुपए के लेन-देन में मृतक और आरोपी के बीच गुरुवार की सुबह जमकर बहसबाजी हुई थी और दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी. इस क्रम में गुरुवार की शाम मुन्ना ने दुकान पर पहुंच कर उसे चाकू मारकर पूरी तरह घायल कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार समेत सशस्त्र बल के जवानों ने ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी को अपने कब्जे में लेकर हिरासत में भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल जाकिर आरोपी मुन्ना का बोलेरो चालक है. जिसने नशे की हालत में किसी विवाद में चाकू मार दिया.
दुकानदार की इलाज के दौरान मौत
मृतक की पत्नी नशिमा बीबी ने बताया कि आरोपी मुन्ना शराब के नशे में हमेशा बदहवास रहता था. जो गुरुवार की शाम जाकिर को अपने साथ लेकर गया था. जिसके बाद चाकू से गोदकर जाकिर को घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.