सिवान:बिहार के सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में दुकान को लेकर दो पक्ष में सिविल सूट (Civil suit regarding shop in Siwan) दायर हुआ था. मामला के बेलहट्टा गांव का है जहां कोर्ट ने एक पक्ष को दुकान खाली कर सौंपने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद प्रशासन बुलडोजर लेकर बेलहट्टा स्थित बन्द दुकान पर पहुंच गई. प्रशासन ने दुकान खाली कराया और डिग्री धारक रमेश प्रसाद को सौंप दिया. इस पूरे मामले को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पढ़ें-जमुई के सिकंदरा में योगी स्टाइल में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर
क्या है पूरा मामला: बता दें कि सिवान बेल्हट्टा गल्ला मंडी बाजार स्थित दुकान पर रमेश प्रसाद बनाम उषा देवी से 2002 में सिविल सूट कोर्ट में फाइल की गई थी. जिसमे उनके वकील ने बताता कि एक जमीन को दो लोगों ने खरीदा था. जिसमें रमेश प्रसाद और उषा देवी ने अलग-अलग खरीदा था. वहीं जब कोर्ट में मामला गया तो करीब 10 साल तक सुनवाई होने के बाद रमेश प्रसाद को जमीन सौंपने का आदेश दिया गया. एक लम्बे समय के बाद यह फैसला आने के बाद डिग्री धारक बहुत खुश थे.