सिवान:बिहार के सिवान में बीजेपी नेता को गोली मारने का मामला (Shooting Relative of BJP Leader) सामने आया है. सिवान नगर थाना इलाके के अस्पताल मोड़ नया बाजार के नजदीक रबिया मार्किट में भाजपा के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रवक्ता रहे श्रीकांत भारतीय के रिश्तेदार दवा व्यवसायी किशोर सोनी की आंख में गोली लग गई जिसके बाद वहां भगदड़ सी मच गई. घायल अवस्था में किशोर सोनी को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां पूरे व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें-Crime In Gaya: चाचा ने भतीजे को मारी गोली, दोनों के बीच चल रहा था जमीन विवाद
बीजेपी नेता को लगी गोली:आपको बता दे कि रबिया मार्किट में सिसिवन प्रखंड के सरौत गांव के मिलेट्री मैन अपनी गन को साफ मरने के लिये विवेक गन हाउस में आये थे, बन्दूक में गोली लोड थी. जैसे ही बन्दूक लॉक करने की कोशिश की तभी फायर हो गई. सामने दवा दुकान पर बैठे दवा व्यवसायी किशोर सोनी को लग गई, घटना के बाद घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. किशोर सोनी को गोली लगते ही बाजार में यह खबर आग की तरह फैल गई कि भाजपा के पूर्व सांसद के प्रवक्ता श्रीकांत भरतीय के रिश्तेदार को अपराधियों ने गोली मार दी.