सिवान:लंबे समय से आरजेडी से नाराज चल रहीं हिना शहाब ने श्याम बहादुर सिंह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म होने लगा है. हालांकि मौका राजनीतिक नहीं था लेकिन इसके बावजूद तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. दरअसल, श्याम बहादुर की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें शरीक होने के लिए आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: Siwan News: राम कथा सुनने पहुंचीं हिना शहाब, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
नए समीकरण की आहट तो नहीं!: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को आरजेडी की तरफ से राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद शहाबुद्दीन समर्थक काफी नाराज चल रहे हैं. कुछ दिन पहले हिना ने यह भी कहा था कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं हूं. मैं न्यूट्रल हूं. यह बयान उस वक्त आया था, जब जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की बिहार में सरकार थी. देखते ही देखते हालात ने करवट बदले और अब जेडीयू महागठबंधन में है और आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहा है. उसके बाद भी आरजेडी की तरफ से हिना को लेकर कोई खास पहल नहीं की है.
चिराग के साथ जाने की भी चर्चा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह की मां की श्रद्धांजलि सभी में हिना शहाब के शामिल होने के बाद जिले में फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. अगर देखा जाए तो बीच में यह भी खबर आ रही थी कि हिना शहाब एलजेपी (रामविलास) में शामिल हो सकती हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया. इस बारे में पत्रकारों के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा था कि जैसे ही चीजें आगे बढ़ेंगी, आपको जानकारी दे दी जाएगी. अभी यह मामला चल ही रहा था कि पूर्व जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंची हिना शहाब पहुंच गईं.
कौन हैं पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह?: श्याम बहादुर सिवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के विधायक रह चुके हैं. वह हमेशा चर्चा में रहते हैं. बार बालाओं के साथ उनका डांस, शराब के नशे में वीडियो, पियक्कड़ सम्मेलन कराने जैसे मसलों को लेकर श्याम बहादुर सिंह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में श्याम बहादुर सिंह आरजेडी कैंडिडेट बच्चा पांडे से हार गए थे. उस वक्त शहाबुद्दीन परिवार ने आरजेडी के लिए प्रचार किया था. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में हिना शहाब की भूमिका बेहद अहम होने वाली है.