सिवान:पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब ने यह कह कर की (Hina Shahab Big Statement) हम अभी किसी पार्टी में नहीं है. बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. जिससे उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को और मजबूती मिलती दिख रही है. जब से लालू परिवार के द्वारा हिना शहाब को राज्य सभा नहीं भेजा गया, उस समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि हिना शहाब अब राजद को बाय-बाय करेंगी. हिना शहाब ने बताया कि अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. इसके बाद से सिवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है.
ये भी पढ़ें-हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?
'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं. उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. बिहार के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया उसके लिए आप सबलोगों का शुक्रिया. आप लोगों का स्वागत है. अभी हम किसी पार्टी में नहीं है.'- हिना शहाब, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी
हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान :आज भी सिवान की राजनीति में शहाबुद्दीन परिवार की गहरी पैठ है. बता दें कि जब तक शहाबुद्दीन जीवित थे, उस समय तक जिले की राजनीत उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सिवान की राजनीत शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है. इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर है, क्योंकि शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर बहुत ज्यादा है. शहाबुद्दीन के बाद अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा उनकी विरासत संभाले हुए हैं. लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द इस परिवार में रजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है.