सिवान: आरजेडी के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) ने अपने बेटे को लेकर बड़ी चिंता जाहिर की है. सिवान में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हिना ने राजनीति के तहत अपने बेटे ओसामा शहाब को फंसाने का आरोप लगाया है. हिना शहाब ने कहा कि मैं ऐसे ही साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जाने के बाद पति से सालों दूर रही हूं, अब अगर बेटे को कुछ हो गया तो मैं यहां नहीं रहूंगी.
ये भी पढ़ें: हिना शहाब ने बेटे ओसामा को फंसाने का आरोप लगाया तो LIVE आकर बोले रईस खान- 'बच्चा नहीं हूं..'
'मैं बहुत घायल महिला हूं, अपने पति से 18 साल दूर रही हूं, इस उम्मीद में कि एक दिन वो वापस आएंगे. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया और साजिश के बाद उतनी बड़ी घटना की खबर आयी. इसीलिए मैं बहुत दुखी हूं. ऊपर वाला ना करें, अगर मेरे बेटे के साथ छोटा सा भी हादसा होता है, तो मैं यहां रह कर क्या करूंगी, किसके भरोसे रहूंगी. मेरी मांग उजड़ जाए और मेरी गोद उजड़ जाए तो मैं यहां नहीं रहूंगी.' - हीना शहाब, शहाबुद्दीन की पत्नी
'फंसाया जा रहा मेरे बेटे को': ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और आरजेडी नेता हिना शहाब ने कहा था कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शब-ए-बरात के दौरान अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के कब्र पर फातिहा पढ़ने के गए थे, तब से वह दिल्ली में हैं. हिना ने कहा, 'ऐसा क्यों हो रहा है अंदाजा नहीं है. पहले शौहर को खो दिया और अब विरोधियों द्वारा उनके बेटे को फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर सरकार हमें न्याय नहीं देती है, तो हम लोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़कर चले जाएंगे.'
फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान:इससे पहले एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के जरिए लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Raees Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने मेरा हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आज तक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'