बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन समर्थकों ने खोला मोर्चा, लालू-तेजस्वी का पुतला दहन कर जताया विरोध

मोहम्मद शहाबुद्दीन समर्थक राजद परिवार से खासे नाराज दिख रहे हैं. जिससे तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर आज लालू-तेजस्वी का पुतला भी जलाया गया.

सीवान
शहाबुद्दीन समर्थकों का राजद पर फुटा गुस्सा

By

Published : May 10, 2021, 9:12 PM IST

सिवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके समर्थक राजद नेताओं से नाराज चल रहे हैं. समर्थक मरहूम पूर्व सांसद का सुपुर्द-ए-खाक सिवान में चाहते थे. आरोप है कि निधन के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने दुख की घड़ी में शहाबुद्दीन के परिवार का साथ नहीं दिया. जिससे तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें...राजद और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव से परेशान रीतलाल यादव ने की ओसामा से मुलाकात

लालू और तेजस्वी का पुतला दहन
इस क्रम में सोमवार को बड़हरिया प्रखंड स्थित लकड़ी दरगाह के पास शहाबुद्दीन समर्थकों ने लालू और तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया. इस दौरान समर्थकों ने पूरे लालू परिवार के खिलाफ नारे लगाए. समर्थकों का कहना है कि बिहार में लालू यादव को राजनीति में शहाबुद्दीन साहेब ने काफी सहयोग किया, इसके बावजूद उनकी मौत के बाद किसी ने हालचाल जानने की कोशिश नहीं की और ना ही उनके शरीर को सिवान लाने के लिए ओसामा का साथ ही दिया था.

शहाबुद्दीन समर्थकों का राजद पर फुटा गुस्सा

ये भी पढ़ें...शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर बोले पप्पू यादव- वो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे

बता दें कि राजद के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई है. उनके बेटे ओसामा साहेब के तमाम कोशिश के बावजूद उनके शव को सिवान नहीं लाया जा सका. जिसके बाद उनके शव को दिल्ली के आईटीओ चौक स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details