बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी हुए शामिल - शाहबुद्दीन के लाडले ओसामा की आज निकाह

ओसामा शहाब (Osama Shahab) की निकाह (Nikah) जीरादेई प्रखंड के चांद पाली की रहने वाली डॉ. आयशा से ही रही है. इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए.

शाहबुद्दीन के लाडले ओसामा की आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक
शाहबुद्दीन के लाडले ओसामा की आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक

By

Published : Oct 11, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 9:06 PM IST

सिवान: आरजेडी के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की आज निकाह (Nikah) हो रही है. सिवान (Siwan) शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजुलूम मदरसे में कार्यक्रम हो रहा है. उनकी शादी जीरादेई प्रखंड के चांद पाली में हो रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी समारोह में शरीक हुए.

ये भी पढ़ें:चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी

ओसामा के घर प्रतापपुर में रविवार की देर शाम से ही मेहमानों का आना जारी है. बहुत सारे करीबी मेहमान दूर-दूर से आ चुके थे. वहीं दिल्ली और कई जगहों से ओसामा के करीबी दोस्त भी निकाह में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए हैं. बताया जाता है कि यह समारोह बेहद ही सादगी के साथ किया जा रहा है. हालांकि शादी रतजग्गा से पहले मिलाद भी हुई. इस दौरान उनके पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

देखें वीडियो

दरअसल, ओसामा शहाब और मोहम्मद आफताब की पुत्री की शादी दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बहुत पहले ही तय कर दी थी और उसी से ओसामा शादी करने जा रहे हैं. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं. आयशा ने लखनऊ से ही डॉक्टरी की पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें: पिता शहाबुद्दीन की राह पर बेटा ओसामा, पालकी चढ़कर पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर

आपको बताएं कि शहाबुद्दीन की डॉक्टर बेटी हेरा शहाब (Shahabuddin daughter Hera Shahab engagement) की सगाई मोतिहारी (Motihari) के रहने वाले डॉक्टर सैयद मोहम्मद शादमान ( Syed Mohammed Shadman ) से हुई है. हेरा शहाब की शादी भी अगले महीने नवंबर में होने वाली है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details