बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: शाहबुद्दीन की पुण्यतिथि में पहुंचे BJP नेता सहित कई MLA, गोपालगंज बाहुबली सतीश पांडेय के बेटे भी हुए शामिल

बिहार के सिवान में शाहबुद्दीन की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेता सहित कई विधायक शामिल हुए. इस दौरान गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे शामिल हुए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सिवान के टाउन हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 8:10 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि मनाई गई. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता पहुंचे, जिसमें भाजपा नेता के अलावा बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र भी नजर आए. सोमवार को सिवान के टाउन हॉल में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें उनके चाहने वालों का तांता लग गया, देखते ही देखते कुछ मिनटों में हजारों लोगों की कैपेसिटी वाला टाउन हॉल खचाखच समर्थकों से भर गया, हालात ऐसे हो गए कि पैर रखने तक ज जगह नहीं बची.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: आरजेडी के कार्यालय के बाहर ईद मुबारक पोस्टर में शहाबुद्दीन, कयासबाजी का बाजार गर्म


भाजपा नेता हुए शामिलः सिवान के भाजपा नेता मनोज सिंह अपने समर्थकों के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे साथ ही गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडे के पुत्र मुकेश पांडे भी श्रदांजलि देने पहुंचे. इसके अलावा रघुनाथपुर से राजद विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडे व पटना से मोहम्मद खालिद भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. बता दें कि भाजपा नेता मनोज सिंह कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी हैं. भाजपा नेता मनोज सिंह पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घोर दुश्मन माने जाते रहे हैं, लेकिन हालात ने करवट बदली, फिजा बदली और एक नई इबारत लिखने की तैयारी की आहट सुनाई देने लगी.

क्या बोले मनोज सिंहः हालांकि मनोज सिंह ने साफ कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से नहीं बल्कि एक ही गांव के होने के नाते श्रद्धांजलि देने आया हूं. इसके पहले भी वह बयान दे चुके हैं कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से मेरी दुश्मनी थी. अब वह इस दुनिया में नहीं रहे, उनके साथ-साथ मेरी दुश्मनी भी खत्म हो चुकी है. आपको बता दें कि हाल ही में कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव हुआ है, जिसमें उन्होंने चेयरमैन का पद जीता है. जीत के बाद कहा था कि हिना शहाब की वजह से मैंने जीत हासिल की है. जिसके बाद से ही सियासत गरमाने लगी थी. नए समीकरण की चर्चा अंदर ही अंदर क्यास लगाए जाने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details