सिवान: मोहम्मद शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) की बेटी हेरा शहाब ( Hera Shahab ) की आज शाही अंदाज में शादी होगी. साथ ही उनके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) का रिसेप्शन ( वलीमा ) भी होगा.
जानकारी के अनुसार, शादी को लेकर लोगों की भीड़ सिवान के प्रतापगढ़ जुटनी शुरू हो गई है. बारातियों के स्वागत के लिए विधायकों की लाइन लगने वाली है. पिता की गैर मौजूदगी में बारातियों के स्वागत के लिए सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम विवाह स्थल पहुंच चुके हैं.
इस संबंध में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि शहाबुद्दीन की बच्ची मेरी भी बच्ची है. हम यहां गेस्ट बनकर नहीं, बल्कि स्वागतकर्ता बनकर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मोहम्मद शादमान के साथ हो रही है. दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. शादी के लिए पांच एकड़ में पंडाल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान से मिले शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, बहन की शादी में आने का दिया न्योता
बता दें कि आज हेरा शहाब के निकाह के साथ-साथ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का रिसेप्शन भी है. उनकी शादी एक महीने पहले हुई है. बारात चांदपाली में गई थी. डॉक्टर आयशा से उनका निकाह हुआ था, लेकिन पार्टी बाकी रह गई थी. ऐसे में बहन की शादी और ओसामा की शादी का रिसेप्शन एक साथ संपन्न होने जा रहा है.