बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में कार और स्कोर्पियो की भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल - बिहार के सिवान में सड़क हादसा

बिहार के सिवान में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. जामो थाना क्षेत्र के गेंहुआ मोड़ के पास कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर हो गई. सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा

By

Published : Oct 4, 2022, 8:11 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान में कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर (Road accident in Siwan) हुई है, इस हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है, जिसमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिवार दशहरा में कार से मेला घूमने गया था तभी आने के समय मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो टक्कर मार दी. घायलों को इलाजके लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत

कार के उड़ें परखच्चे:घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र गेहूँवा पैट्रोल पम्प की है. परिवार दशहरा का मेला घूमने छपरा से सिवान टाटा की कार से आए थे, मेला घूमकर वापस लौट रहे थे तभी जामो थाना क्षेत्र गेंहुआ मोड़ के पास स्कोर्पियो से कार जाकर काफी तेज गति से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी के कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं स्कोर्पियो भी डैमेज हो गई. कार और स्कोर्पियो में सवार कुल 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है.



मेला घूमकर आ रहा था परिवार: बता दें कि घटना में सामिल लोगों की पहचान छपरा जिले के दरियापुर निवासी रामसूरत सहनी का पुत्र कृष्णा सहनी, रोशन कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, मनोज सहनी, राम बाबू महतो के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घयलो को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और अब मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-सिवान में ट्रक और बाइक की टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details