सिवान:बिहार केसिवान में कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर (Road accident in Siwan) हुई है, इस हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है, जिसमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिवार दशहरा में कार से मेला घूमने गया था तभी आने के समय मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो टक्कर मार दी. घायलों को इलाजके लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
कार के उड़ें परखच्चे:घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र गेहूँवा पैट्रोल पम्प की है. परिवार दशहरा का मेला घूमने छपरा से सिवान टाटा की कार से आए थे, मेला घूमकर वापस लौट रहे थे तभी जामो थाना क्षेत्र गेंहुआ मोड़ के पास स्कोर्पियो से कार जाकर काफी तेज गति से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी के कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं स्कोर्पियो भी डैमेज हो गई. कार और स्कोर्पियो में सवार कुल 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है.