सिवान: बिहार के सिवान में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Siwan) हुआ है. जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुवां हाइवे पर बाइक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत (Four died in road accident) हो गई. वहीं, साल लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, देखें Video
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा:घटना के संबंध में बोलेरो में सवार प्रत्यक्षदर्शी अजित कुमार ने बताया कि "हमलोग बोलेरो से 7 व्यक्ति गोरखपुर जिले से एक बारात से लौट रहे थे. इधर, केटीएम बाईक पर तीन लोग सवार थे, काफी ज्यादा तेज चला रहे थे और हमारा बोलेरो भी तेज चल रहा था. इसी दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ है."
प्रशासन के प्रति लोगों में नाराजगी: इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि 13-14 साल के उम्र के लड़के इस हाइवे पर लहरिया कट बाईक चला रहे हैं. जिसके कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है. प्रशासन अगर इन लहरिया कट वालों पर लगाम लगाता तो शायद आज यह बड़ा हादसा नहीं होता. जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन युवक का ही शव बरामद हुआ है. जिसमें से दो की पहचान हो गई है. जिसका नाम हर्ष और अभिजीत है. वहीं, एक कि पहचान नहीं हो सकी है और एक लापता है.
डीएम के पूर्व स्टोनों के नाती की भी मौत:घटना के बाद कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. मृतक में अभी तक एक कि पहचान सिवान के डीएम के पूर्व में स्टोनों के बेटे हर्ष के रूप में कर ली गई है. बाकी एक की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, बोलेरो में 7 लोग सवार थे जो देवरिया से सिवान किसी लग्न समारोह से लौट रहे थे. उसमें से 1 व्यक्ति अभी गायब है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:मृतकों में सिवान शहर के लड़के बताये जा रहे हैं, जो केटीएम बाईक चला रहे थे. वहीं, बोलेरो में सवार घायलों का नाम रामा शंकर प्रसाद, अमित कुमार, रामा शंकर सिंह, सन्तोष सिंह के रूप पहचान हुई है. जो पचरुखी प्रखण्ड के नैनपुरा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, दो युवक गायब है. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रक में टक्कर मारने के बाद कंटेनर में लगी आग, हादसे में दो की मौत