सिवान:जिले में अपराध (Crime in Siwan) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामले में बदमाशों के झुंड ने पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां 30 से 40 की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने हरदिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर बवाल काटा. बदमाशों ने तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल पंप को तहस नहस कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
यह भी पढ़ें:Road Rage In Vaishali: सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट में 6 से ज्यादा घायल
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर खालिद हुसैन का पेट्रोल पंप है. रविवार को अचानक 30 से 40 की संख्या में बदमाश आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान महंगे गाड़ी के शीशे, ऑफिस का काउंटर और स्टाफ से पैसे भी छीन लिए. तोड़फोड़ में पांच लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद सभी बदमाश वहां से निकल गए.