सिवान:बिहार के सिवान में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Siwan) हो गया.एटीएम बैंक कैश वैन व स्कोर्पियो में आमने-सामने की भीषण टक्कर में मैनेजर समेत 3 सुरक्षाकर्मी और स्कोर्पिओं में सवार तीन लोग समेत कुल 7 लोग घायल हो गये. वहीं, घटना के बाद कैश को सुरक्षित रखा गया है.
ये भी पढ़ें- सिवान में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 7 घायल
कैश वैन और स्कॉर्पियो की टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान से एटीएम कैश वैन बसंतपुर के तरफ एटीएम में कैश डालने के लिए जा रही थी. उसी दौरान मलमलिया के तरफ से स्कॉर्पियो आ रही थी. दोनों गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई. आमने सामने की टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ीयां पलट गई.
हादसे में सात लोग घायल: हादसे में स्कॉर्पियो में सवार राजद नेता रणजीत यादव समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं, कैश वैन पर सवार मैनेजर सहित तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. यह घटना जीबी नगर तरवरा के माधोपुर गांव के पास घटीत हुई है.
सूचना पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष:आपको बता दें कि राजद नेता रंजीत यादव की गाड़ी और एटीएम कैश वैन से टक्कर होने की सूचना मिलते ही सिवान सदर अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. घायलों को डॉक्टर के द्वारा पीएमसीएच रेफर करने के बाद उन्हें तत्काल पीएमसीएच रवाना कराया. पुलिस ने कहा कि कैश को सुरक्षित रख लिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है.