सिवान:बिहार के सिवान जिले में एल्बेंडाजोल दवा खाने से 7बच्चों की तबीयत अचानक (Children Sick After Taking Albendazole Medicine In Siwan) बिगड़ गई. जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर BDO मेडिकल टीम के साथ स्कूल पहुंचे और बीमार बच्चों का इलाज शुरू किया गया. सिसवन थाना क्षेत्र के पड़री मिडिल स्कूल में 100 बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी गई थी. जिसमें 7 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई.
ये भी पढ़ें:एल्बेंडाजोल दवा खाकर बीमार हो गए दर्जनों बच्चे, नाराज परिजनों ने शिक्षकों के साथ की मारपीट
एल्बेंडाजोल दवा खाने से सिवान में बच्चों की बिगड़ी तबीयत: बता दें कि शुक्रवार को सिसवन प्रखंड के पड़री मध्य विद्यालय में कृमिनाशक दावा खाने के बाद सात बच्चों की तबीयत खराब हो गई. ग्रामीण रंजीत सिंह ने बताया कि स्कूल के 100 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई थी. जिसमें सात छात्र संजू कुमारी, श्रुति कुमारी, अनुराग सिंह, खुशी कुमारी, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार, आयुष कुमार की तबीयत खराब हो गई. एक के बाद एक सात बच्चो की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. इधर घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ सूरज कुमार सिंह को फोन पर दी. सूचना मिलते ही बीडीओ आनन फानन में मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पहुंचे. जिसके बाद बच्चों का उपचार कराया गया. फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.