सिवान:बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Siwan) हैं. जिले में तीन घंटे के भीतर बदमाशों ने दो बड़ी लूट को अंजाम देकर, पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. 3 घंटे के भीतर हथियार के बल पर दूसरी बड़ी लूट हुई है. आपको बता दें कि सराय ओपी थाना इलाके के बड़का गांव चिमनी चंवर के पास दो की संख्या में बाइक सवार हथियार से लैस बदमाशों ने रुपये से भरा बैग सीएसपी संचालक से छीन कर फरार हो गए. सीएसपी संचालक सुनील कुमार, सिवान एसबीआई की एडीबी शाखा (Siwan SBI ADB Branch) से करीब 6 लाख 90 हजार रुपये लेकर अपने सीएसपी काउंटर दीनदयालपुर बाइक से जा रहे थे, की रास्ते में ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर 6 लाख 50 हजार रुपए छीन लिए.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार
फिल्मी स्टाइल में हुई लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक सुनील कुमार एक बैग में रुपये लेकर आराम से पीछे लटका कर बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे बदमाश फिल्मी स्टाइल में पीछा किये, और फिर सुनसान जगह देख कर बड़का गांव चिमनी के चंवर के पास पिस्टल तान कर बैग में रखे 6 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. बदमाश जैसे ही भागे, तो सुनील चिल्लाने लगे, तब स्थानीय लोग जुटे और पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सराय ओपी के थानाध्यक्ष तनवीर आलम घटनास्थल पर पहुंच कर, मामले की तहकीकात कर रहे हैं. लेकिन, सवाल यह है कि इतनी बड़ी गश्ती होने के बावजूद भी, इस तरह की बड़ी घटना घट जा रही है, जो कि पुलिस के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है.