सिवान: जिले के सभी प्रखंडों में नए राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. जिले में 25,239 नए राशन कार्ड बने हैं. सिवान सदर के एसडीओ रामबाबू बैठा ने राशन कार्ड वितरण की पूरी प्रक्रिया की जांच की. साथ ही लोगों को राशन कार्ड भी दिया.
सिवान: SDO ने राशन कार्ड का किया वितरण, दिए कई निर्देश - सीवान के एसडीओ
सिवान में राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसको लेकर एसडीओ ने कई निर्देश भी दिया.
![सिवान: SDO ने राशन कार्ड का किया वितरण, दिए कई निर्देश बाढ़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:55:13:1593307513-bh-siw-01-sdonekiyarashancardkavitran-7209025-27062020194300-2706f-1593267180-609.jpg)
रामबाबू बैठा ने बताया कि राशन कार्ड लेने वाले लाभार्थी को दो रुपये ही सरकारी कर्मी को देना होगा, इससे अधिक कोई भी शुल्क नहीं देना है. अगर सरकारी कर्मी इससे ज्यादा शुल्क की मांग करें, तो इसकी शिकायत तत्काल करें. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, वे आरटीपीएस में आवेदन करें.
'लापरवाही हुई तो संबंधित कर्मी पर होगी कार्रवाई'
एसडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही की गई, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कहीं से भी अधिक पैसे लेकर राशन कार्ड देने और किसी के माध्यम से वितरण कराने की शिकायत मिली, तो संबंधित कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे.