बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बारिश से शहर पानी-पानी, जलजमाव की वजह से स्कूल किए गए बंद - Rains in Patna

प्रधानाचार्य बताते हैं कि हर साल बारिश के मौसम में स्कूल में पानी घुस जाता है. स्कूल के आसपास कोई नाला नहीं होने से स्कूल में भरे बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो पाती है. इसलिए हमें मजबूरन कुछ दिनों तक स्कूल बंद करना पड़ता है.

बारिश के पानी से बंद हुआ स्कूल

By

Published : Sep 28, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST

सिवान: बुधवार देर शाम से लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं.

शहर की मुख्य सड़कें सहित कई मुहल्लों में स्थिति ये हो गई है कि जलजमाव के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है, जिससे आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है.

पूरे स्कूल परिसर में फैला हुआ है बारिश का पानी

बारिश के पानी से स्कूल तालाब में तब्दील
वहीं, तरवारा मोड़ स्थित एस.के.जी. मध्य विद्यालय में बारिश के पानी घुस जाने के कारण स्कूल बंद करना पड़ा है. जहां एक तरफ शिक्षक अपना शैक्षणिक कार्य करने के लिए एक निजी मकान में अपना काम कर रहे हैं. तो वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

बारिश के पानी से स्कूल तालाब में तब्दील

'बच्चों की पढ़ाई बाधित'
विद्यालय के प्रधानाचार्य बताते हैं कि हर साल बारिश के मौसम में स्कूल में पानी घुस जाता है. स्कूल के आसपास कोई नाला नहीं होने से स्कूल में भरे बारिश के पानी की निकासी भी नहीं हो पाती है. इसलिए हमें मजबूरन कुछ दिनों तक स्कूल बंद करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस समस्या को वह विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, ऐसे में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

नवीन कुमार, प्रधानाध्यापक
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details