सिवान: सरकार शिक्षा में सुधार के भले की लाख दावे कर लें पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सिवान के मोहम्मदपुर गांव के एक नया प्राथमिक विद्यालय में जहां पेड़ के नीचे खुले आसमान में छोटे बच्चे अपना भविष्य सुधारने में लगे हुए हैं. इस विद्यालय का न अपना भवन है, न शौचालय है. गांववालों ने एक अनोखा पहल करते हुए चंदा इकट्ठा कर बच्चों के लिए विद्यालय का भवन बनाने का निर्णय लिया है.
मालूम हो कि खुले आसमान के नीचे चल रहे इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी. उस समय से लेकर आज तक इस विद्यालय का अपना भवन नहीं बना मजबुरन बच्चों को खुले आसमान के नीचे ही पढ़ना पड़ रहा है. वर्षों बीत जाने और बार-बार मुख्यमंत्री से लेकर जिला पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत करने के बावजूद आज तक इस विद्यालय का भवन नहीं बना. इसके बाद गांव वालों ने चंदा इकट्ठा करके बच्चों के लिए एक स्कूल का भवन बनने का निर्णय लिया है.