बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान में चोरों का कारनामा, 28 लाख कैश के साथ SBI का ATM ही उखाड़ ले गए - etv bharat news

सिवान में एसबीआई एटीएम को उखाड़कर चोर लेकर फरार हो गए. हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हाजी गुलाम कंप्लेक्स के पास एटीएम उखाड़कर 28 लाख रुपये के साथ भागने वाले चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में SBI ATM मशीन को उखाड़ा
सिवान में SBI ATM मशीन को उखाड़ा

By

Published : Mar 13, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:09 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में पैसे सहित एटीएम लेकर चोर फरार(SBI ATM Theft In siwan) हो गए. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एसबीआई एटीएम से कुल 28.02 लाख रुपए की चोरी कर ली गई. बताया जाता है कि यह एटीएम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट बाजार पर हाजी गुलाम अरशद कंप्लेक्स में लगाया हुआ था. उसे चोरों ने जमीन से ही उखाड़ लिया. इसके बाद एटीएम को चोरी कर लेकर भाग निकले.

ये भी पढे़-Siwan News: कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर करने आए थे चोरी, ग्रामीणों ने पकड़कर कूटा

एटीएम कियोस्क को उखाड़कर भागे चोर: गांव के हाजी गुलाम कंप्लेक्स के पास जब लोग सुबह में टहलने निकले तब देखा कि एटीएम मशीन नहीं है. जिसकी सूचना बैंक कर्मी को दी गई. सूचना मिलते ही बैंक कर्मी जांच करने पहुंचे उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया. बताया जाता है कि टेढ़ी घाट बाजार स्थित एसबीआई की एटीएम को चोरों द्वारा उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एटीएम कर्मी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.

28 लाख रुपये की चोरी: जानकारी यह है कि एटीएम कर्मी सारण जिले के रिविलगंज शेखपुरा निवासी सुशांत कुमार सिंह है. जिसने बताया कि शनिवार को इसमें 32 लाख रुपए डाले गए थे. उसके बाद कुछ ग्राहकों ने पैसा निकाला था. उस कियोस्क में अभी भी 28.02 लाख रुपये शेष बचे हुए थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


एफआईआर किया गया दर्ज:हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने सूचना मिलते ही जांच करते हुए बताया कि एसबीआई का एटीएम चोरों द्वारा चोरी करने के मामले में आवेदन मिला है. इस आवेदन के मुताबिक जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details