सिवान:सारण स्नातक निर्वाचन सूची (Saran Graduate Election List) में स्नातक की जगह स्कूली बच्चों को वोटर बनाया जा रहा है. जबकि सारण निर्वाचन स्नातक सूची में स्नातक होना जरूरी है. लेकिन स्कूली बच्चों का नाम जोड़कर सारण स्नातक निर्वाचन का वोटर बनाया जा रहा है. जिसका फोटो भी वायरल होने लगा है. फोटो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ये धांधली और कहीं नहीं बल्कि सिवान जिले के आंदर प्रखंड के बीआरसी केंद्र का बताया जा रहा है. यहां पर सारण स्नातक निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने में स्नातक के जगह स्कूली छात्र लाइन में खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: स्नातक शिक्षक निर्वाचन सूची की DM ने की समीक्षा, दिए कई निर्देश
सारण स्नातक निर्वाचन सूची में धांधली :सारण स्नातक निर्वाचन सूची में धांधलीका मामला आने के बाद आंदर प्रखंड के आसाव पंचायत के उप मुखिया अनीश यादव उर्फ आंनद यादव ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने का 7 नवंबर तक समय था. सिवान डीएम और बीडीओ की ओर से आदेश जारी किया गया था कि एक बार में 15 से ज्यादा फॉर्म एक साथ नहीं जमा किया जा सकता है, लेकिन यहां कुछ लोगों के द्वारा स्कूल में पढ़ने आए सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को हाथ में फॉर्म पकड़ा कर फॉर्म जमा कराने के लिए घंटों लाइन में लगा दिया गया है.
अयोग्य उम्मीदवारों के नाम जोड़े जा रहे हैं :फोटो वायरल होने के बाद बीआरसी केंद्र पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव होने वाला है. इसको लेकर अधिक से अधिक लोगों का नाम जुड़वाने के लिए संभावित कैंडिडेट जुटे हुए हैं. ऐसे में सुबह बीआरसी केंद्र खुलते ही भारी संख्या में फॉर्म जमा कराने वालों की भीड़ देखी जा रही है. जिसमें स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं रह रहे हैं. उन्हें भी फर्म पकड़ा कर उनलोगों का नाम जोड़ दिया जा रहा है.