बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ज्वेलरी शॉप में लूट की जांच करने पहुंचे सारण DIG, व्यवसायियों को दिया सुरक्षा का भरोसा - etv bihar

सिवान में ज्वेलरी शॉप में लूट (Crime in Siwan) मामले की जांच के सिलसिले में सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. पढ़ें पूरी खबर.

Siwan
Siwan

By

Published : Jan 30, 2022, 4:46 PM IST

सिवान:सिवान के दरौंधा में चंचौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से लूट (robbery in Siwan jewellery shop) मामले की जांच करने के लिए सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार (Saran Range DIG Ravindra Kumar) घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते वहां के ‍‍व्यवसायीयों को सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होने कहा कि सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है. वहीं, डीआईजी के आने आने की सूचना पर सिवान एसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.

आपको बता दें कि एक दिन पुर्व दिनदहाड़े हथियारों के बल पर अपराधियों ने 5 लाख के जेवर और 50 हजार कैश लूट ले गये थे. लूट से पहले अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए बम कई फेंके थे. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था. भागते समय भी काफी बमबाजी की थी. इसमें कुछ स्थानीय लोग घायल हो गये थे. इस लूट की घटना के ठीक 2 घंटे बाद अपराधियों ने फिर एक कोचिंग संचालक को निशाना बनाया और गोली मारकर घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार

लूट की घटना के विरोध में आज स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी थीं. इसको देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी चंचौरा पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. डीआईजी ने स्वर्ण व्यवसायियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें: सिवान में अपराधियों ने कोचिंग शिक्षक को गोली मारी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details