सिवान:सिवान के दरौंधा में चंचौरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से लूट (robbery in Siwan jewellery shop) मामले की जांच करने के लिए सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार (Saran Range DIG Ravindra Kumar) घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते वहां के व्यवसायीयों को सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होने कहा कि सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है. वहीं, डीआईजी के आने आने की सूचना पर सिवान एसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.
आपको बता दें कि एक दिन पुर्व दिनदहाड़े हथियारों के बल पर अपराधियों ने 5 लाख के जेवर और 50 हजार कैश लूट ले गये थे. लूट से पहले अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए बम कई फेंके थे. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था. भागते समय भी काफी बमबाजी की थी. इसमें कुछ स्थानीय लोग घायल हो गये थे. इस लूट की घटना के ठीक 2 घंटे बाद अपराधियों ने फिर एक कोचिंग संचालक को निशाना बनाया और गोली मारकर घायल कर दिया था.
ये भी पढ़ें: पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार