सिवान:बिहार के सिवान में बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार उन्होनें बालू ट्रक फाइन करने गई डीटीओ की टीम पर हमला कर दिया है. मामला जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव का है. जहां मेन रोड पर डीटीओ सुबोध कुमार बालू वाले ट्रक पर ओवरलोडिंग जांच कर फाइन कर रहे थे, तभी बालू माफियाओं ने पहले इसका विरोध किया और उसके बाद इन पर हमला कर दिया. किसी तरह से डीटीओ जान बचाकर भाग निकले लेकिन सिपाही पिंटू कुमार पकड़ा गया. जिसकी बालू माफियाओं ने जमकर पिटाई कर दी. पिंटू कुमार डीटीओ कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है जो दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव का रहने वाला है. घायल सिपाही को सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने का सोचा जा रहा है.
पढ़ें-Kaimur News: बालू लदे 79 ट्रक जब्त, UP की ओर जाने के दौरान खजुरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई
बालू माफियाओं ने किया हमला: बता दें कि सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के पास मेन रोड पर सिवान डीटीओ सुबोध कुमार अपने दल बल के साथ बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे और ओवरलोड होने पर फाइन कर रहे थे. तभी अचानक बालू माफिया आक्रमक हो गए और डीटीओ की टीम पर हमला कर दिया. डीटीओ किसी तरह जान बचाकर भागे लेकिन डीटीओ कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात पिंटू कुमार की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है.