सिवानः बिहार के सिवान सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल (Sadar Hospital will Become Model Hospital In Siwan) बनाने की प्रशासनिक पहल शुरू हो गई है. इसके लिए सरकार ने 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी है. इसका निर्माण मां विंध्यवासनी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा. अस्पताल को नया लुक देने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. इस बात की जानाकरी सिविल सर्जन डॉ. वाईके शर्मा (Civil Surgeon Dr. YK Sharma) ने दी.
ये भी पढे़ंःसिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'
सिविल सर्जन ने बताया कि सबसे पहले पहले DI बिल्डिंग और महिला वार्ड का निर्माण होगा. दूसरे चरण मे ईमरजेंसी वार्ड का निर्माण और उसके बाद पुरुष वार्ड समेत अन्य भवनों का निर्माण किया जाएगा. पूरा अस्पताल सुविधाओं से लैस होगा. भवन से लेकर बेड तक सब कुछ बिल्कुल हाई टेक होगा. यहां G+4 बिल्डिंगें बनेंगी. जिसमें अल्ट्रासाउंड , पैथोलॉजी, सीटी स्केन, बेहतर OT वगैरह का लाभ अब जिले वासियों को आसानी से मिल सकेगा.
ये भी पढ़ेंःसिवान: सदर अस्पताल भगवान भरोसे, 30 लाख लोगों के इलाज के लिए सिर्फ 37 डॉक्टर