बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल में नवजात की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों ने गर्भनाल काटने में लगाया लापरवाही का आरोप - newborn dies in hospital

सिवान के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने गर्भनाल काटने में डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा.

सिवान में नवजात की मौत पर बवाल
सिवान में नवजात की मौत पर बवाल

By

Published : Aug 31, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 10:29 AM IST

सिवानः बिहार के सिवानमें एक सामुदायिक अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत (newborn dies in hospital) हो गई. परिजनों ने डाॅक्टरों पर गर्भनाल काटने के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि गर्भनाल काटने के दौरान नवजात की नस कट गई, जिस कारण उसकी मौत (Newborn death in Siwan) हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाया. मामला जिला के पचरुखी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. अस्पताल प्रभारी ने जांचकर कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : कटिहार में नवजात की मौत पर बवाल, परिजनों ने डॉक्टर और कर्मियों को पीटा

महिला की हुई थी नाॅर्मल डिलीवरीः जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति देखकर इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंभीर मरीजों का यहां क्या हाल होता होगा. गोपालपुर की रहने वाली पिंकी को उसके परिजन लेबर पेन होने पर पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के लिए लेकर आए. यहां जैसे तैसे महिला की नार्मल डिलीवरी हुई. डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा करने लगे

कैसे हुई नवजात की मौतः गोपालपुर निवासी राजू महतो की पत्नी पिंकी देवी के परिजनों ने बताया कि बच्चा नाॅर्मल डिलीवरी से हुआ था, लेकिन गर्भनाल काटने के समय लापरवाही के कारण नवजात की नस कट गई. इस कारण नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर और जीएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा और नवजात को बिस्तर पर ही छोड़कर डयूटी पर तैनात जीएनएम सरिता और श्वेता कुमारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गयी.

जांच कर होगी कार्रवाईःनवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. अस्पताल में हंगामें की सूचना अविलंब पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों के समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया. इसके बाद जाकर प्रसूता के परिजन शांत हुए. इस मामले में अस्पताल प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामला की शिकायत मिल गई है.

''प्रसव के दौरान नवजात की मौत को लेकर मुझे शिकायत मिल गई है. इस मामले की जांच कर दोषी पाए जाने लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे से ऐसी लापरवाही किसी से न हो'' -प्रभुनाथ सिंह, अस्पताल प्रभारी

ये भी पढ़ेंः महिला ने पीएचसी के बाहर दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत

Last Updated : Aug 31, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details