सीवान: महाराजगंज क्षेत्र के बसंतपूर में Cradle Paramedical Institute के छात्रों ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगात हुए जमकर हंगामा किया. आरोप है कि जो छात्र रेलुगर क्लास कर रहे हैं उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया है. बाहर से कुछ छात्रों को बुलाकर परीक्षा में शामिल किया गया. छात्रों का कहना है कि आई कोर्ड पर संस्थान का मुहर तक नहीं लगाया जाता है.
दरअसल, युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने के लिए Ministry of Minority Affairs कई संस्थानों के साथ मिलकर काम करती है. CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE का नाम भी है. लिहाजा यहां युवा एडमिशन लेकर प्रशिक्षण लेते हैं और रोजगार की आस में एग्जाम देते हैं. छात्र-छात्राओं की माने तो संस्थान ने भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. पहले ही करोना की वजह से संस्थान में पढ़ाई नहीं हुई और अचानक संस्थान की तरफ से परीक्षा की तारीख निकाल दी गई है ,और उस में भी बहुत से छात्र छात्राओं का नाम नहीं है. आरोप है कि वैसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठाया जा रहा है. जिसे संस्थान में कभी देखा नहीं गया और जो छात्र रेगुलर रहते हैं उनका नाम तक नहीं है.