बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JP यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ RSS समर्थित छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला - Siwan protests

जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ आरएसएस संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कुलपति का पुतला दहन किया गया. साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

RSS protest against JP University Vice Chancellor in siwan
RSS protest against JP University Vice Chancellor in siwan

By

Published : Feb 5, 2021, 8:28 PM IST

सिवान:महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मांझी- बरौली सड़क पर छात्र संगठन आरएसएस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फारुख अली का पुतला दहन किया गया. साथ ही छात्रों ने कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि कुलपति को विश्वविद्यालय में पद ग्रहण किए हुए 6 महीना हो गया है. लेकिन अभी तक वो छात्रों के हित में किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया है. उनके संरक्षण की वजह से महाविद्यालय में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है.

'विवि परिसर में है अराजकता का माहौल'
इसके अलावा छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक अराजकता का माहौल बना हुआ है. स्नातक प्रथम खंड(2019-22) की परीक्षा लंबित है. वहीं, पीजी की लंबित परीक्षाओं को लेने में कुलपती की कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन कुलपति केवल विश्वविद्यालय को सुंदर बनाने में लगे हैं. कुलपति को तालाब, स्टेज और मैदान के सौंदर्यीकरण की चिंता है, छात्रों की बिल्कुल चिंता नहीं है.

ये भी पढे़ं- JPU की साइट हैंग होने से नामांकन में छात्रों को रही परेशानी, 16 सितंबर तक बढ़ाई गई आखिरी तिथि

'कुलपति के खिलाफ करेंगे चरणबद्ध आंदोलन'
कुलपति नेताओं की तरह सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. लेकिन इस बार संगठन कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा. एक सप्ताह के अंदर अगर परीक्षा का डेट अनाउंस नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आमरण-अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details