सिवानः बिहार के सिवान के हसनपुरा गांव में मध्य रात्रि डकैतों (Robbers looted in Midnight) ने एक घर को निशाना बनाया और भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. 50 हजार के कैश समेत 5 लाख के जेवरात लूट ले गए. बदमाशों ने दो घण्टे लगातर घर में घुसकर तांडव मचाया, मामला सीवान जिले एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र का है. डकैती की सूचना मिलने पर एमएच नगर थाना की पुलिस रात में पीड़ित के घर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है, लोगों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें-महेंद्रनाथ मंदिर में श्रद्धालु को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
जानें पूरा मामला:घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एम एच नहर हसनपुरा थाना क्षेत्र के डीबी गांव में रामा कांत पांडेय आने परिवार सहित घर में सोए थे, तभी 12 बजे रात्रि के करीब कुछ डकैत घर में घुस गए. जो हथियार से लैस बताये जा रहे थे. सबको अलग अलग कमरों में बंधक बना लिया और हथियार का भय दिखाकर अलमीरा तोड़कर उसमे रखे 5 जेवरात, जिसकी कीमत 5 लाख के आसपास बतायी जा रही है. डकैतों के जाने के बाद घर वालों ने शोर मचाया लेकिन तब तक डकैत लूटकर फ़रार हो चुके थे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
ग्रामीणों में आक्रोश: आपको बता दें कि डकैती की घटना को अंजाम देने आए डकैत अच्छी तरह जानते थे कि रमाकांत के घर ज्यादातर महिला और बच्चे ही होंगे, रामाकांत पाण्डेय के लड़के विदेश रहकर कमाते है. इसी का फायदा उठाकर डकैतों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद जहां ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.वहीं घर वाले डरे सहमे से है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की 'डिस्प्ले' तस्वीर पर तिरंगा लगाया