बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार

अपराधियों ने सिवान में दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी सिवान के दरौंदा थाना इलाके के चांचौरा बाजार के एक आभूषण दुकान से 5 लाख से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गये. लूटेरों ने आभूषण दुकान के बाहर बम फेंके और फायरिंग भी की.

siwan
siwan

By

Published : Jan 29, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 5:44 PM IST

सिवान:सिवानमें अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली (Crime in Siwan) चुनौती दी है. आभूषण दुकान में लूट की पिछली घटना को अभी तक पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि एक बार फिर दिनदहाड़े इसी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई है. अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना इलाके के चांचौरा बाजार में एक आभूषण दुकान में लूट (Robbery in jewelery shop in Siwan) की घटना को अंजाम दिया. अपराधी 5 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात लूट ले गये.

बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले चांचौरा के लक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर बम फेंककर दहशत का माहौल बनाया. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दुकान में घुसे और 50 हजार कैश समेत 5 लाख के जे‍वरात लेकर फरार हो गये. घटना के बाद इलाके मे दहशत कायम है. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.

देखें कैसे बम फेंकते भागे अपराधी

ये भी पढ़ें: स्वर्ण व्यवसायियों से लगातार हो रही लूट के विरोध में सिवान सर्राफा बाजार बंद

स्थानीय लोगों के मुताबिक सिवान के दरौंदा थाना इलाके में दोपहर 6 अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये. दुकान के सामने लगातार 7-8 बम फेंके जिससे वहां कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. पूरा बाजार धुआं-धुआं हो गया. लोग दहशत में आ गये, इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: सिवान: उद्घाटन के पहले ही मोबाइल शोरूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 29, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details